सीवान में शौकत को रईस ने हीं मारी गोली,एक गिरफ्तार

0
  • शादी समारोह में हुई विवाद को लेकर मारी गयी गोली
  • आदिल ने रईस को दिया था लोडेड पिस्तौल

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सीवान जिले के सराय ओपी क्षेत्र के इस्माइल शहीद तकिया में एक शादी समारोह में हुई विवाद से नाराज होकर रईश ने हीं शौकत अली को गोली मार मौत के घाट उतार दिया.इस मामले मृतक के पुत्र मो.सैफ अली ने चार लोगों में क्रमशः अमीर हसन का पुत्र मोहम्मद रईस, अनवर शाह का पुत्र मुजाहिद अली रुस्तम अली और एक अन्य आदिल को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया हैं.उन्होंने अपने प्राथमिकी में कहा है कि हमारे हीं मोहल्ले इस्माइल शहीद तकिया में नदीम की भाई का शादी समारोह था.जिसमें सभी लोग शादी में व्यस्त थे और खाना-पीना खा रहे थे तभी किसी बात को लेकर शादी समारोह में तू-तू मैं-मैं होने लगी.तभी शौकत अली सभी लोगों को समझाने लगे तभी कुछ ही देर बाद शौकत अली के साथ भी धक्का-मुक्की होने लगा जिस पर नाराज होकर रईस ने आदिल से बोला कि मेरा पिस्तौल कहां है और आदिल ने अपने कमर से लोडेड पिस्तौल निकालकर रईस को दे दिया जिसके बाद मुजाहिद ने शौकत अली को पीछे से पकड़ लिया और रईस ने उसे गोली मार दी.जिससे घटनास्थल पर ही शौकत की मौत हो गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इधर मौत के बाद पूरे शादी समारोह में भगदड़ मच गया और लोग इधर उधर भागने लगे.जिसके बाद किसी ने इसकी सूचना स्थानीय सराय ओपी पुलिस को दी.सूचना पाकर ओपी प्रभारी श्री उपेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर ओपी प्रभारी श्री उपेंद्र कुमार सिंह ने दर्ज नामजद प्राथमिकी के आधार पर छापेमारी करते हुए एक आरोपी आदिल को गिरफ्तार कर लिया है.खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई थी.गिरफ्तार आदिल के स्वीकृति बयान के आधार पर पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।