परवेज अख्तर/सिवान : शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर उद्यान परिसर में बुधवार को रालोसपा ने जिलाध्यक्ष रामदुलार वर्मा की अध्यक्षता में ज्योतिराव फुले की पुण्यतिथि मनाई। इसके साथ ही शिक्षा सुधार जन-जन का अधिकार तथा उच्च-नीच मानसिकता विरोध दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यकर्ताओं ने उद्यान परिसर में स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर को फूलमाला पहना कर किया। महात्मा ज्योतिराव फुले को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश में अनेकों समाज सुधारक जन्म लिए मगर ज्योतिराव फुले जैसा कोई नहीं हुआ। वे सचमुच महात्मा के रूप में थे। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने शिक्षा सुधार, जन-जन का अधिकार हस्ताक्षर कार्यक्रम चलाया । पार्टी के प्रदेश महासचिव हेमंत सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी हमेशा गरीब व असहाय लोगों के लिए कार्य करती रही है। इनकी मांगों को प्रमुखता से उठाने का कार्य करती है। मंच का संचालन युवा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा ने किया। नव मनोनित प्रदेश महासचिव नंदलाल कुशवाहा, संयुक्त सचिव विजय सिंह, प्रदेश सचिव संजय कुशवाहा, राज्य कार्यकारणी सदस्य डॉ. कृष्णा प्रसद, प्रदेश महासचिव डॉ. प्रकाशचंद्र कुशवाहा, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, अरस्तू कुशवाहा, उदय कुमार, हरेंद्र कुमार विद्यार्थी, सरोज कुमार, संतोष राम, मो. इश्राफील, प्रधान महासचिव फैयाज अली आदि शामिल थे।
रालोसपा ने मनाई समाज सुधारक ज्योतिराव फुले की पुण्यतिथि
विज्ञापन