रामअवतार प्रकरण: हत्याकांड में लोगों को हिरासत में लेने पर ग्रामीणों ने किया विरोध

0
virodh pardharsan

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौत में रामअवतार हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को दरौंदा प्रखंड कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि इस हत्याकांड में जानबूझकर कुछ लोगों को फंसाया जा रहा है, जो गलत है। पुलिस जान-बूझकर यह काम कर रही है। करसौत के कुछ ग्रामीणों ने थाना पर जाकर थानाध्यक्ष से मिलकर अपनी बातें रखीं।ज्ञात हो कि पुलिस रामअवतार महतो हत्याकांड के उद्भेदन के लिए चार लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

निर्दोष पाए जाने पर लोगों को छोड़ दिया जाएगा अगर दोषी पाए गए उन्हें जेल भेजा जाएगा।विदित हो कि 13 सितंबर को थाना क्षेत्र के करसौत मध्य विद्यालय के समीप महाराजगंज के हरकेशपुर निवासी कमल महतो के पुत्र रामअवतार महतो एवं उसी गांव के सुफी अहमद के पुत्र इलियास अहमद पर अपराधियों ने चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने रामअवतार महतो की चाकू से गोदकर हत्या कर दी जबकि इलियास अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है। वहीं पुलिस पूछताछ के लिए गांव के ही चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।