जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में रामनवमी को ले शोभा यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान :- रामनवमी को ले जिला मुख्यालय समेतमैरवा, भगवानपुर, बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज,बड़हरिया, गुठनी, सिसवन, नौतन, आंदर समेत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा अपने निर्धारित रूट से गुजरी। शांत व्यवस्था बनाए रखने को पदाधिकारी गश्त करते देखे गए। शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान के उद्घोष से वातावरण राममय हो गया। राम, सीता, लक्ष्मण, शिव-पार्वती समेत अन्य देवी-देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पूजा समिति के सदस्य तथा पुलिस प्रशासन गश्त करता रहा। वहीं जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए पियाऊ की व्यवस्था की गई थी। भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय के रामपुर कोठी गांव स्थित मंदिर परिसर से शनिवार को रामनवमी को सनातन धर्मावलंबियों द्वारा राम लाला के जन्मोत्सव का जुलूस निकाल क्षेत्र में भ्रमण किया।ram 1 जुलूस को पुरोहित सुबोध पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रवाना किया। जुलूस विभिन्न गांवों से होकर गुजरी। मनीष कुमार सिंह, अवधेश गुप्ता,मुन्ना गुप्ता, विकास मिश्रा, न्यूटन सिंह, सुनील प्रसाद, आदि शामिल थे। बसंतपुर में शनिवार को अपराह्न 12.45 में रामजानकीमंदिर परिसर से रामनवमी के अवसर विशाल झांकियों के साथ जुलूस निकाली गई। सबसे आगे हाथी व घोड़े,उसके बाद झांकियां और उसके पीछे साउंड बाक्स में बज रहे गीत के साथ लोगों की भीड़। जुलूस संग थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, सीओ मालती कुमारी, रंजीत प्रसाद, श्रीकृष्ण साह,देवीलाल शर्मा, अशोक नेता, कनवर लाल, गुड्डू सिंह,पुष्पेंद्र बाबा आदि शांत बनाए रखने में सक्रिय दिखे।ramnavmi1 मैरवा श्रीराम जानकी मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई जो स्टेशन चौक, थाना रोड, मझौली रोड, मेन रोड समेत विभिन्न मार्गाें से गुजरी। शांति व्यवस्था बनाए रखने में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ अरविंद कुमार दलबल के साथ तैनात दिखे। इस दौरान पुलिस काफी अलर्ट रही। बिना साइलेंसर के बाइक चलाने पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रोक के बावजूद डीजे का प्रयोग किया गया। हसनपुरा प्रखंड के उसरी बुजुर्ग में हियुवा, बजरंग दल व रामनवमी पूजा समिति द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई जो उसरी, अरंडा, हसनपुरा सहित दर्जनों का भ्रमण किया। इस मौके पर बीडीओ डॉ. दीपक कुमार सिंह, पुअनि अनिल सिंह पुरुषोतम दास, गरीब दास मठ के बाबा हलचल दास सहित सैकड़ों महिला, पुरुष रामभक्त शामिल थे।