रमजान के तीसरे जुम्मा की नमाज को उमड़े अकीदतमंद

0
Namaz eid

परवेज अख्तर/सिवान : जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों के मस्जिदों में रमजान के तीसरे जुम्मा की नमाज अदा करने को काफी संख्या में अकीदतमंद उमड़ पड़े। सभी मस्जिदें नमाजियों से भरी हुई थी। कई मस्जिदों में जगह कम कम पड़ जाने के कारण मस्जिद के बाहर कालीन बिछाड़कर नमाज अदा की गई। इसको ले मस्जिदों की साफ-सफाई की गई थी। तीसरे जुमा की नमाज अदा करने पहुंचे नमाजियों को संबोधित करते हुए मैरवा मिस्करही मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद शमीम ने रमजान की फजीलत बयान कतते हुए कहा कि रमजान मुबारक का महीना बड़ा रहमत एवं बरकत वाला महीना है। इसमें जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं और शैतानों को कैद कर दिया जाता है। उन्होंने इस महीने में बढ़-चढ़कर नेकी करने और गरीबों की मदद करने की नसीहत की। नमाज अदा कर देश और कौम की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआएं की गई। जिला मुख्यालय की बड़ी मस्जिद में नमाजियों की संख्या काफी अधिक होने से मस्जिद के बाहर एवं इर्द-गिर्द नमाज अदा करते देखा गया। इसके अलावा दरबार मस्जिद, कचहरी मस्जिद, तेलहट्टा मस्जिद, नवलपुर मस्जिद, एमएम कॉलोनी, मखदुम सराय, श्रीनगर, रामराज्य मोड़, सुरापुर आदि मस्जिदों में काफी नमाजी पहुंचे थे। मैरवा में मिस्करही, लालगंज, मझौली रोड स्थित छोटी मस्जिद, स्टेशन चौक की बड़ी मस्जिद, इंग्लिश कोल्हुआं दरगाह, बरासो, बभनौली, बैकुंठपुर, कैथवली, कविता, बड़गांव, डोमडीह, हरपुर, मस्जिद में रमजान के तीसरे जुम्मा नमाज अदा की गई। वहीं जीरादेई के जामापुर, ठेपहां, छोटका मांझा,विजयीपुर, हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय समेत उसरी, शेखपुरा, सरैयां, खाजेपुर, निजामपुर, सेमरी, रजनपुरा, अरंडा, हुसैनगंज, गोपालपुर, हथौड़ा, चांप, फरीदपुर, हरिहांस, बड़हरिया, लौवान, लकड़ी दरगाह, कुवही, मुर्गिया टोला, चौकी हसन, चाड़ी,

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali