सिवान के रामराज्य मोड़ के समीप प्याऊ और फव्वारा का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर

0
ramrajya mod

परवेज़ अख्तर/सिवान : शहर के सभी वार्डों में ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया, लेकिन नगर परिषद विकास के कार्यों को धरातल पर उतराने के लिए प्रयासरत दिख रहा है। भले ही इन योजनाओं से जनता को विशेष लाभ न हो, लेकिन सिवान को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर बनाने के सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है।नगर निधि की राशि से 6 लाख 86 हजार खर्च किया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमें रामराज्य मोड़ पर 2 लाख 90 हजार रुपये की लागत से स्थायी प्याऊ की व्यवस्था की गई है। वहीं, तीन लाख 96 हजार रुपये की लागत से गोलंबर का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही गोलंबर में फव्वारा लगाया जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग पर इस मोड़ पर सौंदर्यीकरण का काम कराया जा रहा है। वर्तमान में 20 फीसदी काम पूरा भी हो चुका है। सौंदर्यीकरण का कार्य नगर निधि से कराया जा रहा है। एक माह में कार्य को पूरा करा लिया जाएगा और चौराहे के आसपास जो भी अतिक्रमण है उसको भी हटाया जाएगा।

शाम में मनोरम दृश्य का नगरवासी लेंगे आनंद

रामराज्य मोड़ समीप बन रहे गोलंबर में लगे फव्वारा से जब पानी तरह तरह के रूप में निकलेगा तो इसका दृश्य मनमोहक होगा। जानकारी के अनुसार इसमें लाइट भी लगाने की योजना है। ताकि रंगीन रोशनी में पानी के नजारे को और सुंदर बनाया जा सके। वहीं प्याऊ के लग जाने से आने जाने वाले राहगीरों और काम करने वाले मजदूरों को काफी राहत मिलेगी।