- जी.बी. नगर थाने में पदस्थापित ब्लैक मार्क वाले पुलिसकर्मी पंकज कुमार को सौंपी गई भगवानपुर थाने की कमान
- भगवानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार बनाए गए महादेवा ओपी प्रभारी
परवेज़ अख्तर/सीवान: थाने में लंबित पड़े कांडों के निष्पादन में निष्क्रियता व क्षेत्रों में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि को लेकर पुलिस कप्तान अभिनव कुमार ने तीन थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया है।ताकि क्षेत्रों में बढ़ रहे अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।इसी कड़ी में बसंतपुर थाने से स्थानांतरित जिले के तेजतर्रार पुलिसकर्मी पु.अ.नि. श्री रणधीर कुमार को धनौती ओपी की कमान सौंपी गई है।श्री कुमार बसंतपुर से स्थानांतरित के बाद पुलिस लाइन में अपना योगदान दे दिए थे।वहीं भगवानपुर थानाध्यक्ष पु.अ.नि. विपिन कुमार को चर्चित साड़ी व्यवसाई मोहम्मद साहेब हुसैन निर्मम हत्या कांड में शिथिलता बरतने के आरोप में महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार के अनुशंसा पर पुलिस कप्तान अभिनव कुमार ने उनका स्थानांतरण करते हुए महादेवा ओपी प्रभारी बनाया है। जबकि जी.बी. नगर थाने में पदस्थापित पु.अ.नि.पंकज कुमार को भगवानपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है।यहां बताते चलें कि भगवानपुर थानाध्यक्ष बनाए गए पंकज कुमार ब्लैक मार्क वाले पुलिसकर्मी हैं।इसके पूर्व वे हुसैनगंज थानाध्यक्ष के रूप में तैनात थे।लेकिन सरकार का फरमान आते ही उन्हें थानाध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।बाद में उन्होंने अपना योगदान पुलिस कप्तान के आदेश पर जी.बी. नगर थाने में लॉकडाउन के समय में दिए थे।बतादें की सरकार का फरमान आते हैं पुलिस कप्तान अभिनव कुमार ने पुनः ब्लैक मार्क वाले पुलिसकर्मियों को बारी-बारी से थानाध्यक्ष का पद देनी शुरू कर दी है।