रैंडम चेकिग बढ़ाकर शराब माफियाओं पर कसें नकेल : आयुक्त

0
radan checking

परवेज़ अख्तर/सिवान:- कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सरकार ने प्रमंडल से लेकर अनुमंडल तक अफसरों की सीधी जवाबदेही तय कर दी है। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने प्रमंडलीय आयुक्त, आइजी, डीआइजी, डीएम और एसपी को अपने स्तर से पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिग का टास्क सौंपा है। इसको लेकर शनिवार को जिला परिषद सभागार में मद्य निषेध एवं कोविड 19 के रोकथाम के अनुपालन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सारण रेंज के आयुक्त राबर्ट एल चोंग्थू ने की। बैठक के दौरान आयुक्त ने बताया कि कोविड-19 की लगातार गहन समीक्षा की जा रही है। जो भी कमियां पाई जा रही हैं, उनपर त्वरित कार्रवाई करते हुए दूर किया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक के दौरान कमिश्नर ने बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्पाद एवं पुलिस की संयुक्त दल के माध्यम से शराब तस्करों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर थाना के अपने-अपने क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ाकर अवैध शराब की बड़ी खेपों के जब्ती के साथ-साथ विशेषकर देहाती रास्तों पर रैंडम चेकिग करने की जरूरत है। सभी थाना प्रभारी एवं उत्पाद विभाग को जब्त शराब को अतिशीघ्र विनष्ट करने का भी निर्देश दिया। साथ ही वाहन चेकिग कर नियमानुकूल कार्रवाई का भी निर्देश दिया।

उप-महानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा ने सुनसान क्षेत्रों में जहरीली शराब की संभावना से बचने के लिए चुलाई शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाने के साथ ढाबों तथा ईट-भट्टों पर छापेमारी करने का निर्देश दी। बैठक में जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार, जिला उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस अधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, थानाध्यक्ष एवं उत्पाद निरीक्षक उपस्थित थे।