परवेज अख्तर/सिवान :- राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के करीबी एवं दर्जनों संगीन मामलों के आरोपित सह ओरमा पंचायत के पूर्व मुखिया मो. साबिर और इसके सगे भाई मुन्ना मियां को रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साबिर मियां पर महादेवा ओपी में शुभम कंट्रक्शन सह राजधानी ट्रेवल्स के प्रो. अजय कुमार यादव उर्फ मुन्ना चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसके बाद एसपी नवीनचंद्र झा के निर्देश के आलोक में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार,महादेवा ओपी प्रभारी सुमन कुमार, सराय ओपी प्रभारी राकेश शर्मा एवं पचरुखी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने उक्त कार्रवाई की। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुभम कंस्ट्रक्शन सह राजधानी ट्रेवल्स के प्रो. अजय कुमार यादव उर्फ मुन्ना चौधरी ने शुभम कंस्ट्रक्शन के गोदाम बनवाने के लिए शकील अहमद से चकिया गांव में भूमि का किरायानामा 15 लाख रुपये दिया। इस भूमि पर गोदाम का काम रोकवाने के लिए 31 मार्च को हथियार के साथ आबिद अली, साबिर अली, जाकिर अली, मुन्ना मियां और मुन्ना सिंह आए और 25 लाख रुपये की रंगदारी की। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद पीड़ित ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। इसके बार पुलिस ने मामले में जांच कर 1 जून को सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने छापेमारी करते हुए साबिर मियां और मुन्ना मियां को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपितों पर महादेवा/मुफ्फसिल थाना कांड सं. 307/18 धारा 385, 387/34 भादवि के अंतर्गत दर्ज किया गया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
रंगदारी मामले में शहाबुद्दीन का करीबी साबिर मियां गिरफ्तार
विज्ञापन