परवेज़ अख्तर/सिवान:
विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश के आलोक में लगातार मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। शुक्रवार को स्वीप के तहत पोखरा पंचायत के भारती जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ ग्रहण, रंगोली आदि कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान जीविका दीदियों ने वोटिग मशीन के माध्यम से वोटिग कैसे करना है इसकी जानकारी हासिल की ताकि वोटिग के समय असमंजस में ना पड़ें। साथ ही जागरुकता रैली का भी आयोजन किया। रैली के समापन के बाद जीविका दीदी व अन्य ने मतदान करने की शपथ ली।
इस शपथ ग्रहण दौरान ‘हम अपना मत जरूर देंगे’ का संकल्प लिया। इस दौरान समाज के अन्य वर्गों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही लोगों को मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई जाने वाली व्यवस्था की जानकारी दी गई। इस दौरान जीविका दीदियों ने आम मतदाताओं के साथ बैठक की, जिसमें मतदान की महत्ता पर चर्चा की गई। इस मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक निर्जेश कुमार वर्मा, सामुदायिक समन्वयक रामनिवास प्रसाद, सामुदायिक उत्प्रेरक, बुक कीपर सहित काफी संख्या में जीविका दीदी व ग्रामीण उपस्थित थे।