परवेज अख्तर/सिवान:
परिवार नियोजन को लेकर चल रहे संचार अभियान का प्रचार- प्रसार तेज करने के लिए बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार व सीडीपीओ संजीव प्रियदर्शी के संयुक्त रूप से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. ऑटो व ई-रिक्शा के द्वारा हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया जाएगा. इस दौरान प्रचार वाहन के माध्यम से ग्रामीणों को परिवार नियोजन के संबंध में जागरूक किया जाएगा. ग्रामीणों को परिवार नियोजन के संबंध में तरह-तरह के माध्यमों से होने वाले लाभ को ऑडियो के द्वारा बताया जाएगा. उन्हें समझाया भी जाएगा कि परिवार नियोजन से ना सिर्फ स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को फायदा होता है, बल्कि आर्थिक तौर पर परिवार में खुशहाली भी रहती है.
एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा भी ग्रामीण महिलाओं को परिवार नियोजन के संबंध में जानकारी दी जाएगी.परिवार नियोजन के अस्थाई तरीके भी लोगों को बताए जाएंगे यथा अंतरा, छाया, कॉपर-टी व कंडोम के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जाएगी. इन संसाधनों का प्रयोग करने से दो बच्चों के बीच का अंतराल कम से कम 3 साल का होना चाहिए. लगभग 3 साल का अंतराल होने से जच्चा व बच्चा स्वस्थ रहते हैं. मौके पर दंत चिकित्सक डॉ नफीस, डॉ अमरनाथ केयर मैनेजर मनीष कुमार, स्टोर कीपर बिजेंद्र प्रसाद, ललनजी, सहीद मुकुल यूनिसेफ बीएमसी रामाकांत प्रसाद सहित सभी अन्य लोग उपस्थित रहे.