छात्र-छात्राओं निकाला कैंडल मार्च
परवेज अख्तर/सिवान:- हैदराबाद की प्रियंका रेडी किडनैप/रेप/मर्डर घटना के खिलाफ गुठनी स्थित आरबीटी विद्यालय के बच्चों ने मौन कैंडिल मार्च निकाला और गुठनी चौराहे पर पहुच कर मानव श्रंखला बनाकर घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया. बच्चों जस्टिस फ़ॉर गर्ल्स की मांग रखी.समाज और सरकार से बच्चियों की सुरक्षा और सम्मान की मांग की. इन स्कूली बच्चों का कैंडिल मार्च सरेया स्थित विद्यालय से शुरू होकर गुठनी चौराहा पहुचा, बच्चे बच्चियां हाथों में दफ़्ती पर लिखे नारो और कोट के साथ हाथ मे मोमबत्ती लिये चल रहे थे. गुठनी चौक पर आकर मानव श्रृंखला बनाते हुए चौक के गोलंबर पर प्रियंका रेड्डी की तत्सवीर रखकर मोमबत्तियां जलायी और शोक व्यक्त की. बच्चों ने यह संदेश दिया कि सुरक्षा की जगह सुरक्षा का माहौल बनाया जाय.बच्चों के तख्तियों पर लिखा था लूटेरे अगर आजाद है तो अपमान सबका है, लूटी है एक बेटी तो लूटा सम्मान सबका है.