सारण क्षेत्र छपरा – सिवान – गोपालगंज के छात्रों को नर्सिंग कोर्स की पढाई के लिए अब बड़े शहरो में जाने की आवश्यकता नही होगी I सारण स्थित के० आर० नर्सिंग कॉलेज एंड हॉस्पिटल छपरा को आई.एन.सी. नई दिल्ली के नियमानुसार बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना द्वारा बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए सत्र 2023-24 हेतु इन प्रमुख महाविद्यालय, संस्थान को संबंधता प्रदान की गयी है. रामचंद्र प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट सारण जिला अंतर्गत संचालित इन संस्थान को संबंधता मिलते ही सारे क्रमचारियों में ख़ुशी का माहौल है, बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना द्वारा मान्यता मिलने पर क्रमचारियों में एक दूसरे को मिढाइयां खिलाई एवं अपनी खुशियों को साझा किया.
मालूम हो की इस संस्था को पहले से बिहार परिचारिका निबंधन परिषद्, स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना से भी मान्यता प्राप्त है I संस्थान के निदेशक श्री बिनोद कुमार ने कहा की संबंधता मिलने के पश्चात सारण के विद्यार्थियों को नर्सिंग पाठ्यक्रमो हेतु बड़े शहरो में पलायन की आवश्यकता नही होगी साथ ही उन्होंने कहा की नर्सिंग के क्षेत्र में नौकरी के अवसर बहुत ज्यादा है I उन्होंने बताया की एएनएम, जीएनएम एवं बीएससी नर्सिंग ये सभी कोर्स व्यवसायिक है जिसमे प्रशिक्षण के उपरांत रोज़गार मिलना निश्चित है I संस्थान के सचिव श्रीमती पद्मावती देवी ने कहा वैसे विद्यार्थी जो ट्युशन फी देने में सकक्षम नही है वे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पढाई कर सकते है.
साथ ही साथ बिहार सरकार द्वारा बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप प्रोत्साहन राशि प्रत्येक वर्ष मिलती है I नर्सिंग करने के पश्चात आप को अपने देश में ही नही परन्तु विदेशो में भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैI सस्थान में नर्सिंग की पढाई के लिए काफी बेहतर संसाधन उप्लब्ध है.
यहाँ के फैकल्टी लगातार छात्र–छात्राओ को गाइडेंस कर बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवा रहे है I नामांकन हेतु संस्थान ने हेल्पलाइन नंबर 8434488994/7301050072/9430496162 एवं वेबसाइट www.krnursingcollege.com जारी किया हैI