परवेज अख्तर/सिवान : मंडलकारा में अपनी पत्नी की हत्या के मामले में बंद बंदी को धड़कन बढ़ने की शिकायत पर इलाज के लिए जेल प्रशासन ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए भर्ती ले लिया। बंदी की पहचान हरदिया गांव निवासी शिवकुमार राम के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुछ अन्य बंदियों द्वारा सोमवार की दोपहर मंडल कारा के हॉस्पिटल वार्ड में भर्ती शिवकुमार राम को बार-बार परिवार के सभी सदस्यों की हत्या करने की धमकी दी जा रही थी। जिस कारण उसे तेज घबड़ाहट होने लगी। इसके बाद उसे जेल प्रशासन द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले में सदर अस्पताल में चिकित्सक डॉ. अहमद अली ने बताया कि सुबह जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि उसके दिल की धड़कन तेज चल रही थी या सामान्य है। फिलहाल उसे भर्ती कर दिया गया है।
घबड़ाहट के बाद बंदी अस्पताल में भर्ती
विज्ञापन