परवेज अख्तर/सिवान:- भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरीबो के बीच कंबल का वितरण किया । शनिवार की रात्रि में 9 बजे से 11.30बजे तक कंबल वितरण का कार्यक्रम चला। अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार एवम् भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव रत्नेश कुमार सिंह के नेतृत्व में ललित बल स्टैंड,पोस्ट ऑफिस के पास,स्टेशन रोड,रामराज्य मोड़, आंदर ढाला पर जरूरतमंदो की पहचान कर उन्हें कंबल दिया में कंबल वितरण कर किया गया।इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने रेड क्रॉस सोसायटी के मुहिम कि प्रशंसा करते हुए कहा कि अगले चरण में गर्म उनी वस्त्रों के वितरण का कार्यक्रम बनाया जाय।उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक संगठन आगे आकर इसे सफल बनावे।इस संदर्भ में उन्होंने ईरान में चल रही अनूठी पहल नेकी कि दीवाल का जिक्र भी किया।इसके अंतर्गत लोग नय पुराने कपड़े दीवाल पर टांग देते है जिसे जरूरतमंदो में वितरित कर दिया जाता है।समाजसेवी विकास कुमार सिंह जीसू ने बताया कि इस संदर्भ ने सिवान में भी एक पहल किया का रहा है जो एक सप्ताह में मूर्त रूप ले लेगी।इस अवसर पर रेड क्रॉस प्रबंध समिति के सदस्य प्रो इसरार अहमद, डॉ सी बी मिश्रा ,राजीव रंजन राजू,रेड क्रॉस कर्मी वीरेंद्र पांडेय समेत समाजसेवी राजीव कुमार सिंह पिंकू समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
रेड क्रॉस ने जरूरतमंदों में किया कंबल वितरण
विज्ञापन