सीसीओ की टीम का जंक्शन पर रेड, अधिकारियों में मचा हड़कंप

0

परवेज अख्तर/सिवान : जंक्शन पर शनिवार की सुबह डाउन वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस से पूर्वात्तर रेलवे गोरखपुर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के सचिव प्रवीण मिश्रा औचक निरीक्षण के पहुंचे। उनके साथ कई अन्य पदाधिकारी व टीटीई भी मौजूद थे। अचानक बिना सूचना के पहुंचे अधिकारियों की टीम को देखकर जंक्शन पर मौजूद सभी रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने पहले जंक्शन स्थित अनारक्षित द्वितीय श्रेणी टिकट काउंटर का निरीक्षण किया। जहां कुछ कमी पाई गई, लेकिन अधिकारियों ने इस बारे में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। वहीं काउंटर संख्या पांच पर जो जिसके पास कमी पाई गई थी उन्होंने भी कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि इस दौरान पांच नंबर काउंटर के कर्मी को अधिकारियों से बार बार आग्रह करते हुए देखा गया, लेकिन जांच को पहुंचे अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। इसके बाद वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर टीटीई ने आरपीएफ जवानों के साथ टिकट जांच अभियान चलाया। जिसमें 100 से ज्यादा बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया और फाइन कर उन्हें छोड़ा गया। वहीं अधिकारी ने बताया कि जीएम के आदेश पर गोरखपुर से टीम ने औचक टिकट जांच सहित टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इसके बाद पुन: अधिकारी अप बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट से वापस लौट गए। टीम में दस से बीस की संख्या में टीटीई व आरपीएफ के जवान शामिल थे। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि पूर्वात्तर रेलवे गोरखपुर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के सचिव प्रवीण मिश्रा ने टिकट जांच के लिए जंक्शन पहुंच कर टिकट की जांच किए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali