परवेज अख्तर/सिवान: मुख्यालय प्रशासन द्वारा व्यवसायियों को नगर पंचायत से अतिक्रमण हटाने के लिए करीब एक सप्ताह पूर्व फरमान जारी किया गया था। इस दौरान कई व्यवसायियों द्वारा स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया गया, लेकिन स्थानीय प्रशासन व नगर पंचायत के प्रतिनिधि से कोई स्पष्ट निर्देश नहीं आया कि अतिक्रमण कहां से कहां तक हटाना है। अतिक्रमण हटाने के लिए 15 और 16 मई तक अतिक्रमण हटाने का स्पष्ट निर्देश नहीं आने के कारण असमंजस की स्थिति बनी रही।
प्रखंड प्रशासन व नगर पंचायत के प्रतिनिधि जिला से पुलिस बल नहीं आने का बहाना बनाकर अतिक्रमण हटाने से संबंधित अपना पल्ला झाड़ते देखे गए, जबकि जिला प्रशासन का कहना है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा यह चिह्नित नहीं किया गया है कि कहां से कहां अतिक्रमण हटाना है। स्थानीय प्रशासन पुलिस बल के नहीं आने का बहाना बनाकर मौन धारण किए हैं। व्यवसायियों का कहना है कि अतिक्रमण के संबंध में सड़क से कितना फीट अतिक्रमण हटाना है, कोई अस्पष्ट निर्देश नहीं है, तो हम लोग क्या करें। ऊहापोह की स्थिति में बड़हरिया बाजार का रौनक खत्म हो गया है। इससे व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को अतिक्रमित स्थल को चिह्नित करना है तभी अतिक्रमण हटाया जा सकता है।