परवेज़ अख्तर/सिवान:
अत्याधिक बारिश व बाढ़ से जगह-जगह टूटी एसएच 73 की मरम्मत शुरू हो गई है। यह सड़क सिवान, बसंतपुर, मशरख से तरैया होकर सितलपुर के समीप छपरा-सिवान राष्ट्रीय मुख्य मार्ग को जोड़ती है। जुलाई व सितंबर के अंत में हुई अत्याधिक बारिश व बाढ़ से कहीं-कहीं सड़क के उपर से पानी बह रहा था। वहीं सड़क की दोनों तरफ पानी का लेवल बराबर होने के साथ भारी वाहनों के परिचालन से कुछ जगहों पर सड़क टूट गई थी। गौर करने वाली बात है कि बारिश के समय छपरा-सिवान एनएच पर चांप गांव के समीप एप्रोच रोड काफी जर्जर हो गया था।
इससे भारी वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से कई दिनों तक ठप हो गया था। इससे सड़क पर भारी वाहनों की कतार लग जाती थी। कई भारी वाहन उस समय एसएच-73 होकर जा रहे थे। इससे सिवान-बसंतपुर एसएच कई जगह टूट गया। करीब 38.400 किमी इस सड़क की मरम्मत फिर से पथ निर्माण विभाग शुरू करा दिया है। कार्यपालक अभियंता प्रभाष चंद्रा ने बताया कि तेजी से मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।चांप ढाला से तरवारा मोड़ तक इसी महीने में बन जाएगी सड़क
इसी महीने में चांप ढाला से तरवारा मोड़ तक मुख्य सड़क को बना दिया जाएगा। पथ निर्माण विभाग ने छोटपुर से चांप ढाला तक काम करने वाली पलक इंफ्राटेक कंपनी को निर्देश दे दिया है। छोटपुर से तरवारा मोड़ तक सड़क का निर्माण हो गया है। अब चांप ढाला से तरवार मोड़ तक सड़क का निर्माण हो जाने के बाद बबुनिया मोड़ से तरवार मोड़ तक जो सड़क ढलाई की गई है। उसके दोनों साइड में पेवर ब्लॉक लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।