आंदर में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के आंदर थाना क्षेत्र के बरवा गांव से चोरी गई बोलेरों की बरामदगी के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. बता दें कि 18 नवंबर की रात बरवा गांव में 10 की संख्या में अपराधियों ने सतीश कुमार पाठक के दरवाजे से प्रभु भगत की बोलेरो चोरी कर ली थी. साथ ही चोरों ने गांव के ही रामनिवास पाठक के बरामदे में खड़ी बाइक की भी चोरी का प्रयास कर रहे थे. इसकी भनक मिलते ही गृहस्वामी ने जब शोर मचाना शुरू किया तो अपराधियों ने उनके उपर गोली चला दी थी. हालांकि वे इस घटना में बाल-बाल बच गए थे. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थाने को दी थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच भी की थी और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया था, लेकिन अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. स्थानीय जज पाठक, ददन पाठक, रामनिवास पाठक, मनु पाठक, संजय पाठक, नीरज पाठक, राममनोहर पाठक आदि ने बताया कि बरवा गांव के शिक्षक राममनोहर पाठक के घर के चारो तरफ लगे हुए सीसी कैमरे में चार-पांच अपराधी कैद हो चुके हैं. पुलिस द्वारा सीसीटीवी का फुटेज भी निकलवाकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आश्वासन दिया गया, लेकिन छह दिन बीतने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं की जा सकी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि सीसी फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है.