परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के पचरुखी प्रखंड के तरवारा पंचायत के गिरी टोला व बिसाती टोला के कुछ हिस्सों में जलजमाव से लोग परेशान हैं। जलजमाव के चलते मोहल्ला में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है तथा गंदा पानी के जमाव से महामारी फैलने की भी आशंका है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा मोहल्ले में राहत सामग्री का वितरण नहीं किए जाने एवं प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने से लोग में नाराजगी देखी जा रही हैं। गिरी टोला के संजीव कुमार ने बताया कि विगत एक पखवारे से बाढ़ का पानी मोहल्ले में लगा है लेकिन इसकी सुधि लेने के लिए कोई नहीं पहुंचा। इसको लेकर मोहल्ले के लोगों ने जनप्रतिनिधियों के प्रति रोष है। मौके पर भगवान गिरी महेश गिरी सत्येंद्र गिरी, हरि शरण गिरी, विंध्याचल गिरी ,सत्येंद्र गिरी, अवधेश गिरी, अशोक गिरी, जय नारायण गिरी, राम इकबाल गिरी, गुड्डू बिसाती,शौकत बिसाती, आदि थे।
तरवारा पंचायत के दो मोहल्ले में जलजमाव से लोगों में नाराजगी, महामारी फैलने की आशंका
विज्ञापन