परवेज अख्तर/सिवान: सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार सात निश्चय योजना के तहत संचालित नल जल योजना प्रखंड में कई स्थानों पर दम तोड़ रही है। आए दिन नल जल योजना से ग्रामीणों को पानी नहीं मिलने का मामला प्रकाश में आ रहा है। यहां तक कि सिसवन प्रखंड में नल जल योजना में भारी लूट-खसोट की गई है। ठेकेदार द्वारा कहीं आधा अधूरा तो कहीं घटिया कार्य कराया गया है। ऐसा ही एक मामला प्रखंड के गंगपुर सिसवन पंचायत के वार्ड नंबर 12 की है। यहां के लोगों को जब से नल जल लगा है आज तक नल जल योजना का लाभ किसी को नहीं मिला है। वार्डवासी एक बूंद शुद्ध पानी के लिए तरस गए हैं। इसको लेकर वार्डवासियों में ठेकेदार व प्रशासन के प्रति आक्रोश भी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड संख्या 12 के करीब 200-250 घरों में आज तक नल का जल नहीं गया। इसके लिए कई बार, मुखिया एवं प्रखंड के पदाधिकारियों से गुहार लगाई गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वर्ष 2017-18 में वार्ड प्रबंधन एवं कार्यान्वयन समिति की ओर से माडल स्टीमेट के तहत 15.98 लाख रुपये की लागत से वार्ड में नल जल योजना का स्ट्रक्चर बनाया गया, लेकिन तत्कालीन वार्ड सदस्य एवं पंचायत सचिव की मिलीभगत से रुपये का बंदरबाट कर लिया गया। इसमें वार्ड सदस्य एवं पंचायत सचिव पर तीन लाख रुपये गबन करने की प्राथमिकी भी सिसवन थाना में दर्ज है। ग्रामीणों ने कहा कि पानी आपूर्ति नहीं होने से हम लोगों को भारी कठिनाई हो रही है।
चापाकल का खराब पानी से ही प्यास बुझाना पड़ रहा है। योजना के दौरान काम भी ठीक ढंग से नहीं किया गया था। टंकी का स्ट्रक्चर घटिया क्वालिटी का है जो टेढ़ा हो रहा है। कई बार वरीय पदाधिकारियों से शिकायत भी की गई, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। पूरे प्रखंड में कमोवेश यही स्थिति है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पानी आपूर्ति प्रारंभ कराने की मांग की है। हालांकि लोगों के बार-बार आग्रह के बाद भी इसके लिए अधिकारी आज तक कुछ नहीं किए।