परवेज अख्तर/सिवान:
बीते दिनों वैशाली जिला की बंटी गुलनाज की हत्या के विरोध में सीपीआई व सीपीएम के द्वारा संयुक्त रूप से एक प्रतिरोध मार्च गांधी मैदान से निकालकर जेपी चौक पर सभा के रूप में परिणित हो गया. सभा में गुलनाज के हत्यारों को स्पीडी ट्रायल कार जल्द से जल्द सजा दिलवाने व परिवार के सदस्यों को सुरक्षा देने, 25 लाख रुपए मौजा, परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने आदि की मांग की गई.
सभा में शामिल वक्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज अब नहीं रह गई है. भ्रष्टाचार, अपराध, अत्याचार, हत्या, राजनीति, सामूहिक बलात्कार काफी बढ़ गया है. सभा के दौरान सीपीआई के जिला सचिव तपेश्वर यादव, सीपीएम के जिला सचिव फूल मोहम्मद अंसारी, मार्कंडेय दीक्षित, इरफान अहमद ,अर्जुन यादव, सुशील कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.