परवेज़ अख्तर/सिवान:
तीन नवंबर को विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए प्रखंड के अपग्रेड उच्च विद्यालय शेरही के शिक्षकों एवं बच्चों ने शुक्रवार को मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मतदान को ले संकल्प दिलाया। साथ ही शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, आशा ने अपने-पोषक क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। सीडीपीओ सोहेल अहमद ने बताया कि 3 नवंबर को भय मुक्त मतदान कराने के लिए पोषक क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
विज्ञापन