परवेज़ अख्तर/सिवान: सेवानिवृत्त सिविल जज मोहन लाल दास की पुण्यतिथि उनके निवास स्थान शांति नगर सिवान में संपन्न हुई। मोहन लाल दास की मृत्युआज से 2 वर्ष पहले हुई थी ।उनके परिवार के लोग अपने निवास स्थान पर मोहन लाल दास की मूर्ति की स्थापना किए हैं जहां पर आज हजारों लोगों ने पुष्प अर्पित किया ।मोहन लाल दास एक बहुत ही कर्मठ और ईमानदार जज के रूप में जाने जाते थे।अपने सेवाकाल में बहुत ही गरीबों की सहायता उन्होंने किया था आज उनके द्वितीय पुण्यतिथि पर उनकी धर्म पत्नी कुंती देवी सुपुत्र डॉ मनोज कुमार डॉ प्रकाश कुमार, मुन्ना कुमार उनके दामाद रंजय कुमार सुपुत्री मंजू जैस्मिन उनकी पतोहू गीता और पिंकी सभी लोग उनके सामने खड़े होकर त्रिशरण और पंचशील ग्रहण किया।
इस मौके पर बौद्धाचार्य एडवोकेट गणेशराम उर्फ ज्ञान रत्न प्रदेश अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा बिहार और बौद्धाचार्य कवि मिंतर जी बौद्ध ने जनसमूह को त्रिशरण पंचशील कराया।उपस्थित सभी लोगों ने मोहन लाल दास के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया ।इस मौके पर भारतीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष बीके प्रसाद लक्ष्मण राम राकेश कुमार विगन राम शिव मोहर राम अशोक कुमार प्रसाद श्री अशोक कुमार प्रसाद जनाब इरफान अली, श्रीमती बिंदु देवी ,संगीता देवी, रत्नेश कुमार ,श्रीमती सपना देवी, सहित सैकड़ों लोगों ने मोहन लाल दास के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की। मोहन लाल दास के नाती सिद्धार्थ और इशांत पोता रिशु गौतम ने भी पुष्प अर्पित किया।