अपनी मांगों को लेकर बैठक करते रिटायर्ड फौजी

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान:- शुक्रवार को बलथरा शिव मंदिर पर नवीगंज बसंतपुर के रिटायर्ड फौजियों ने फौजी सिहेश्वर नाथ पांडे के अध्यक्षता में अपनी मांगों को लेकर एक बैठक किया. बैठक में मुख्य रूप से बिहार प्रदेश सेवानिवृत्त फौजियों को स्वास्थ्य, विद्युत, कृषि नौकरी परिवहन समेत विभिन्न विकासोन्मुखी योजनाओं से जोड़ने एवं उनके परिजनों को सरकारी नौकरी के क्षेत्र में 10 प्रतिरक्षण आरक्षण अन्य प्रदेशों की भाती सुनिश्चित करने की मांग की. जिला वार रिटायर फौजियों के लिए कैंटिन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विचार-विमर्श एवं कई आवश्यक रणनीति बनाई गई. सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि इस आशय कि जानकारी बिहार सरकार राज्यपाल एवं जिला प्रशासन को लिखित पत्र रूप से एक सप्ताह के अंदर भेजकर सूचित कर दिया जाय. रिटायर्ड फौजियों का कहना था कि हम लोगों के मांगो को यदि बिहार सरकार और जिला प्रशासन अनसुना करता है तो इसके लिए हम चुप नहीं बैठेंगे. अपनी मांगों को ले आगामी 26 जनवरी के बाद धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे. बैठक में मुख्य रूप से राकेश पांडे, बृजेश कुमार सिंह, अर्जुन सिंह, सुनील कुमार, ओम प्रकाश माली, श्रद्धानंद पाठक, भगवान सिंह, अब्दुल कादिर, रामबाबू गुप्ता, रामायण पंडित, अजय तिवारी, बलवंत सिंह, दिनेश तिवारी, सभापति पांडे समेत सैकड़ों में रिटायर्ड फौजी उपस्थित थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali