परवेज अख्तर/सिवान : शहर के व्हाइट हाउस स्थित राजद जिला कार्यालय में मंगलवार को जिलाध्यक्ष परमात्मा राम की अध्यक्षता में 22 को आयोजित होने वाले न्याय यात्रा की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला के प्रभारी मंत्री मुनेश्वर चौधरी विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक के दौरान सभा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही अभिकर्ताओं को बूथ कमिटी एवं बीएलओ की लिस्ट दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कबिना मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि इस यात्रा के जरिए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नीतीश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री जनता के सामने बिहार सरकार की पोल खोलेंगे। साथ ही अपने पिता (लालू यादव) के साथ हो रहे अन्याय की हकीकत भी बिहार की जनता के सामने रखेंगे। बैठक में रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, सीमा चौधरी, महफूज आलम, परवेज आलम, शरीफ खान, अजय जयसवाल, रेनू सिंह, फजलुद्दीन अहमद, अरविंद गुप्ता, अनिता देवी, नंदजी राम, चंद्रमा प्रसाद, ललन यादव, बब्लू अंसारी, मुन्ना शाही, ओसिहर यादव, समेत अन्य राजद नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक में की गई न्याय यात्रा की समीक्षा
विज्ञापन

















