परवेज अख्तर/सीवान : शहर में कूड़ा कचरे का अंबार लगा हुआ है और नगर परिषद मूकदर्शक बना हुआ है। नगर परिषद प्रशासन आउटसोर्स एजेंसी को संविदा सफाई कर्मियों एवं अन्य संविदा कर्मियों के कार्य का जिम्मा सौंप रहा है, इसका विरोध करते हुए सफाई कर्मी गुरुवार से हड़ताल पर चले गए। गुरुवार को सफाई कर्मियों ने पूरे शहर में घूमकर प्रदर्शन किया। साथ ही नगर परिषद कार्यालय गेट से लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जमा हु्ए कचरे को सड़क पर फेंक कर विरोध जताया। इससे लोग बदबू से परेशान दिखे, साथ हीं आने जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें कि संविदा पर नियुक्त सफाईकर्मी एवं अन्य संविदा कर्मी नगर परिषद प्रशासन द्वारा आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से कार्य कराने का विरोध कर रहे थे।
विज्ञापन