आरपीएफ ने अभियान चलाकर टिकट दलाल को किया गिरफ्तार

0
arrest

परवेज अख्तर/सिवान : रेलवे सुरक्षा बल ने पहली बार रेल टिकट दलालों पर नकेल करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया है। इस धरपकड़ में 185 दलालों को दबोचा गया है। इसी के तहत सिवान में भी आरपीएफ ने एक टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार द्वारा रेलवे यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही समस्या, त्योहारों के सीजन में रेलवे के आरक्षण टिकटों की कालाबाजारी पर नकेल कसने के उद्देश्य से 7 अक्टूबर से देशव्यापी अभियान आरक्षण टिकट के दलालों के संबंध में चलाया गया था। इसी कड़ी में 2 नवंबर को पूरे भारत में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा एक साथ रेलवे आरक्षित टिकटों की दलाली करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ की गई,जिसके दौरान 185 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया साथ ही साथ 35.68 लाख रुपयों के 1875 टिकटों को जब्त किया गया ,जिन पर अभी यात्रा की जानी शेष थी। इस दौरान कुल 1268 पर्सनल आइडी संज्ञान में आई जिनको आइआरसीटीसी को भेज कर डिएक्टिवेट कराया गया तथा देश में 166 केस सिर्फ 1 दिन में रेलवे अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत दर्ज किए गए जो कि भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार हुआ है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali