परवेज़ अख्तर/सिवान:
बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रिजवान अहमद का नामांकन वैध पाया गया है। यहां बताते चलें कि शुक्रवार की देर संध्या किसी असामाजिक तत्वों द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी रिजवान अहमद का नामांकन रद्द हो गया है। रद्द होने वाली भार्मिक खबरें सोशल मीडिया खूब चलाई गई। जिसको लेकर क्षेत्रों में तरह-तरह के अटकलों के बाजार गर्म हो गए साथ ही उनके खेमे में मायूसी भी छाई रही। लेकिन शुक्रवार की देर रात तक उड़ रही अफवाहों की पुष्टि सीवान ऑनलाइन न्यूज़ द्वारा नहीं की गई थी। शनिवार की अहले सुबह जिला प्रशासन की पुष्टि के बाद सीवान ऑनलाइन न्यूज़ द्वारा यह खबर चलाई गई कि बड़हरिया से निर्दलीय प्रत्याशी रिजवान अहमद का नामांकन रद्द नहीं हुआ है।
उनके नामांकन वैध पाए गए हैं। यहां बताते चले कि विधानसभा चुनाव को लेकर बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। यहां एनडीए गठबंधन की ओर से श्री श्याम बहादुर सिंह, महागठबंधन की ओर से श्री बच्चा जी पांडे समेत लगभग आधा दर्जन उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे-वैसे विधानसभा क्षेत्र की फिजा बदलते जा रही है। सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए तरह-तरह के तरकीब अपना रहे हैं। लेकिन मतदाताओं की चुप्पी प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ा दी है।