परवेज अख्तर/सीवान:- सदर प्रखंड राजद द्वारा पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी के नेतृत्व में सीएए व एनआरसी के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया. पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि सीएए व एनआरसी कानून संविधान विरोधी है. इस कानून से भारतीय संविधान के प्रस्तावना की अवहेलना होती है. सर्वधर्म समभाव की भारतीय संविधान की परिकल्पना के सर्वथा विपरीत है. राजद नेत्री लीलावती गिरि ने कहा कि विरोधी कानून को वापस लिया जाए. जिला प्रवक्ता उमेश कुमार ने कहा कि नागरिकों के ज्वलंत मुद्दों बेरोजगारी महंगाई व मुद्रास्फीति से ध्यान भटकाने के लिए एवं मतों का ध्रुवीकरण करने के लिए यह अलोकतांत्रिक कानून देश के नागरिकों पर थोपा जा रहा है. पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से ठाकुर रामएकबाल सिंह, परवेज आलम, विपिन यादव, शिव शंकर यादव, दरोगा खान, प्रोफेसर ओबैदुल्लाह अंसारी, हबीबुल्ला अंसारी, चंद्रमा यादव, पप्पू चमार, गोरख साह, कन्हैया यादव, राम अयोध्या प्रसाद, बड़े लाल यादव, दिलशाद खान, अमरकांत यादव, जिलानी, हाजी अख्तर अली, रंजीत कुमार यादव, अभिषेक, धीरज यादव, राजन कुमार, पंकज कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे. जीरादेई में राजद प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवेंद्र यादव, सुभाष प्रसाद, खुर्शीद अंसारी, मनोज यादव, नदंजी यादव, बलिस्टर यादव, जितेंद्र यादव, नकूल यादव, शंभू राम, दिलीप मांझी, बलवंत राम, अभय यादव, सुदामा सिंह, पीएन सिंह, राजेश, डॉ नूर आदि मौजूद रहे. हसनपुरा में राजद प्रखंड अध्यक्ष शारिक इमाम की अध्यक्षता में राजद कार्यकर्ताओं ने रविवार को एनआरसी व सीएए के खिलाफ पीएम मोदी व अमित शाह का पुतला फूंका. इसके पूर्व राजद कार्यकर्ताओं ने राजद कार्यालय से पैदल मार्च निकल कर हसनपुरा होते हुये अरंडा गोला बाजार में पुतला फूंका. इस दौरान घंटों आवागमन बाधित रहा. मौके पर शर्मा यादव, राजेश जयसवाल, लफसन, प्रशांत कुमार, परमहंस साह, बहारन मांझी, वशिष्ठ यादव, शाहनवाज अली, नूर आलम, गुड्डू, आरजू , सतीश यादव, नजरे इमाम खान उर्फ मामा, मुख्तार अहमद, इकलाख, इरफान, सर्वजीत कुमार, योगेश यादव सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
सीएए व एनआरसी के विरोध में राजद उतरा सड़क पर, फूंका पीएम का पुतला
विज्ञापन