पटना: लालू प्रसाद के बड़े लाल तेजप्रताप यादव को राजद से आउट कर दिया गया है। यूं कहें कि तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप को दल से साईड कर दिया। तेजस्वी के करीबी और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने यह दावा किया है। उन्होंने साफ कहा कि अब तेजप्रताप राजद में हैं कहां? हटाने की भी जरूरत नहीं पड़ी वे खुद निष्कासित हो गये। उन्हें लालटेन का प्रयोग करने से भी राजद नेतृत्व ने मना कर दिया है।
बता दें कि तेजप्रताप से राजद के बड़े नेता लगातार नाराज चल रहे हैं. पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह तेजप्रताप से खफा थे. इस बीच राजद के बड़े नेता शिवानंद तिवारी ने भी तेजप्रताप को लेकर बड़ी बात कह दी है. शिवानंद तिवारी ने हाजीपुर में प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कहा कि तेजप्रताप यादव अब राजद में नहीं है. उन्होंने अलग संगठन बना लिया है. बता दें कि तेजप्रताप ने हाल ही में छात्र जनशक्ति परिषद नाम का एक संगठन बनाया है. इस संगठन के माध्यम से वे अपनी राजनीति कर रहे हैं. वे राजद की बैठक से भी दूरी बनाए हुए हैं. मंगलवार को राजद के प्रशिक्षण शिविर के दौरान भी लालू यादव तेजप्रताप को लेकर कोई चर्चा नहीं की थी।
बता दें कि राजद के पहले प्रशिक्षण शिविर के दौरान लालू प्रसाद यादव ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तो तारीफ की थी, लेकिन तेजप्रताप के बाड़े में एक शब्द तक भी नहीं कहा था. उन्होंने कहा था कि तेजस्वी के नेतृत्व में राजद का प्रभाव बिहार में बढ़ा है. इसकी चर्चा ममता बनर्जी और तमाम बड़े नेता करते है. इस राजद में तेजस्वी के बढ़ते कद को देखते हुए तेजप्रताप भी हैरान है. उन्होंने कई बार भाई तेजस्वी यादव और राजद के बड़े नेता पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने दिल्ली में लालू यादव को बंधक बनाए जाने की बात कही थी।