लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाते ही फूट-फूटकर रोने लगा RJD नेता

0
RJD neta

मुजफ्फरपुर: राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में पांच साल की सजा सुनाई गई है. सीबीआई कोर्ट रांची के विशेष जज एसके शशि ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सजा सुनायी. लालू प्रसाद पर 60 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. सजा की खबर सुनते ही लालू परिवार समेत राजद नेताओं के बीच निराशा छा गई. इस दौरान कई कार्यकर्ता इस सजा से इतने आहत और मायूस हो गए कि रोने भी लगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राजद के प्रदेश सचिव वसीम अहमद मुन्ना तो खबर सुनते ही रोने लगे. जिस वक्त लालू को सजा सुनाई गई राजद नेता मुजफ्फरपुर स्थित कलेक्ट्रेट में थे और वो वहीं फूट-फूटकर रोने लगे. रोते हुए वसीम अहमद मुन्ना ने बताया कि लालू यादव गरीबों के मसीहा हैं, गुदरी के लाल हैं लेकिन उनके साथ लगातार अन्याय हो रहा है.वसीम का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वसीम कह रहे हैं कि लालू को निचली अदालत ने सजा सुनाई है लेकिन न्यायालय पर उन्हें पूरा भरोसा है.

लालू यादव को न्याय जरूर मिलेगा. झारखंड में भी राजद नेत्री गायत्री देवी लालू प्रसाद यादव की सजा की सुनवाई को लेकर परेशान दिखीं. लालू को कोर्ट से जैसे ही सजा सुनाई गई गायत्री देवी रिम्स के पेइंग वार्ड के बाहर रोती नजर आईं. लालू प्रसाद को चारा घोटाले से जुड़े इस अहम केस में पांच साल की सजा सुनाई गई है साथ ही 60 लाख रुपए का अर्थ दंड भी लगाया गया है.