पटना: बिहार विधानसभा में मंदिर-मस्जिद व श्मशान की घेराबंदी को लेकर राजद और बीजेपी विधायकों ने हंगामा किया। बीजेपी विधायक मंदिर और श्मशान की घेराबंदी की मांग कर रहे थे। लेकिन सहयोगी दल जेडीयू के विधायकों ने इस मुद्दे पर BJP का साथ नहीं दिया।
राजद विधायक शमीम अहमद ने सवाल उठाया कि विधायक फंड से कब्रिस्तान की घेराबंदी की इजाजत दे। कई विपक्षी विधायकों ने इसका समर्थन किया। इसके बाद बीजेपी विधायक सदन में खड़े होकर मंदिर और श्मशान की घेराबंदी की मांग उठा दी। राजद और भाजपा विधायक सदन में खड़े होकर मंदिर-कब्रिस्तान और श्मसान की घेराबंदी की मांग करने लगे। प्रभारी मंत्री विजेन्द्र यादव ने कहा कि कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर डीएम की अध्यक्षता में कमिटी गठित है। विधायक फंड से चयनित कब्रिस्तान की ही घेराबंदी करा सकते हैं। सूची से बाहर के कब्रिस्तान की घेराबंदी नहीं करा सकते।
बीजेपी विधायकों ने श्मशान की घेराबंदी की मांग की। सदन में हो रहे हंगामे के मद्देनजर स्वीकर विजय सिन्हा ने नियमन दिया कि सरकार विधायक फंड से श्मशान,कब्रिस्तान व मंदिर की घेराबंदी कराने पर विचार करेगी और चलते सत्र में इसका जवाब देगी। हालांकि इस दौरान जेडीयू के विधायक सहयोगी बीजेपी के साथ खड़े नहीं दिखे।