परवेज अख्तर/सिवान : झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद की संयुक्त सरकार बनने पर राजद समर्थकों में काफी उत्साह देखी गई। छात्र राजद जिलाध्यक्ष अफजल इकबाल सना के नेतृत्व में जेपी चौक पर पटाखे जलाकर व मिठाई ख़िलाकर खुशी का इजहार किया गया।
सना ने कहा कि झारखंड में एक गरीब व आदिवासी का बेटा मुख्यमंत्री बनने जा रहा है। इससे हम सभी समर्थकों में काफी उत्साह है और इसके बाद बिहार में भी राजद की सरकार बनेगी। मौके प शलेन्द्र यादव, इरफान खान, अकबर हुसैन, बब्लू यादव, चन्द्रमा यादव, मंटू यादव, धुरंधर यादव, आसिफ अख्तर, सनाउल्लाह खान आदि मौजूद थे।
विज्ञापन
















