परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया-जामो मुख्य सड़क की जर्जरता और बड़हरिया में शौचालय नहीं होने को लेकर राजद नेता जकरिया खान के नेतृत्व में प्रखंड के तमाम राजद कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एक दिवसीय प्रदर्शन तथा नुक्कड़ सभा का आयोजन कर आक्रोश व्यक्त किया तथा सड़क पर धान की रोपनी कर विरोध जताया। राजद कार्यक्रताओं ने नूर छपरा गांव के सामने जामो सड़क को जाम कर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नुक्कड़ सभा की। प्रदर्शन बड़हरिया प्रखंड कार्यालय स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से प्रारंभ हुआ जो जामो चौक, थाना चौक होते हुए जामो रोड़ स्थित जर्जर सड़क नुरा छपरा और बीआरसी बड़हरिया के समान पक्की सड़क पर बुधवार को धान रोपाई का कार्य किया। इस दौरान जकरिया ने कहा कि जामो रोड की जर्जरता और बड़हरिया में शौचालय की नहीं होने को लेकर आमजनों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बड़हरिया विधान सभा का मुख्यालय होने के बाद भी सुलभ शौचालय नहीं है, इससे महिलाओं को काफी दिक्कत होती है। इस आक्रोश में पूर्व राज्य मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, राजद नेता मो. एहतेशामुल हक सिद्दीकी, जिला पार्षद सफ़रे इमाम, युवा नेता विजय चंद्र राय, लक्की बाबू, प्रो. रजी अहमद, पूर्व पार्षद कमलेश प्रसाद, बीडीसी पति इम्तेयाज़ अहमद खान, डब्लू खान, नजरे इमाम खान,फेशल बाबू, चुली खान, सद्दाम खान, विकास यादव, महताब खान, डॉ. मिर्जा सरफराज, राज किशोर यादव, संजय गिरि, इमाम इरतीज़, मो. इकरामुल हक, शंकर यादव, नामजुद्दीन खान सहित राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सड़क की जर्जरता व शौचालय को ले राजद ने किया प्रदर्शन
विज्ञापन