परवेज अख्तर/सिवान:- राजद जिला सचिव इं.विपिन कुमार कुशवाहा ने विभिन्न पंचायत में लोगों से जनसंपर्क किया। जहां पंचायत के लोगों ने उनसे बिजली विभाग के द्वारा भेजे गए अधिक बिल के संबंध में शिकायत की। लोगों के शिकायत पर उन्होंने बिजली विभाग के महाराजगंज एसडीओ से मोबाइल पर बात कर समाधान करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि गांव में सबसे अधिक लोग बिजली के गलत बिल आने से परेशान है ।लेकिन विभाग के द्वारा इसका समाधान नहीं किया जा रहा है। बल्कि फ्रेंचाइजी के दलालों द्वारा बिल सुधार के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली का खेल चल रहा है। इं. श्री कुशवाहा ने आगे बताया बिजली विभाग की मनमानी और गरीबों के शोषण कि शिकायत सभी प्रखंडों में है लेकिन सुशासन सरकार में गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है।कई ग्रामीणों के बिजली का कनेक्शन लिए 2 वर्ष हुए और इस दो वर्षो में ग्रामीण के पास 30 हजार से लेकर 50 हजार तक की राशि का बिजली बिल आया हुआ है । उन्होंने ने बिजली विभाग के एसडीओ से मांग किया कि बिजली बिल के सुधार के लिए अधिकारी शिविर लगा कर इन ग्रामीणों के समस्या का समाधान समय से करें ,नहीं तो राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले पीड़ित ग्रामीणों के साथ विभाग के खिलाफ मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुच धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बिजली फ्रेंचाइजी के संचालकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन फ्रेंचाइजी के कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों के घर में लगे मीटर का रीडिंग नहीं करते है व मनमर्जी बिजली का बिल निकालकर ग्रामीणों को थमा देते है यह नहीं चलने दिया जाएगा।
बिजली विभाग के खिलाफ राजद मंगलवार को देगा धरना
विज्ञापन