जीरादेई में बढ़ती महंगाई के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

0

परवेज अख्तर/सिवान : देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में राजद कार्यकर्ताओं ने हरेंद्र सिंह के नेतृत्व पर धरना प्रदर्शन किया। राजद कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल तथा डीजल के बढ़ते दामो को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। अपने संबोधन में राजद नेता हरेंद्र सिंह ने कहा कि देश के आमजनता महंगाई से कराह रही है और प्रधानमंत्री चुनावी सभा में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि जब से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है। महंगाई डायन का रूप ले ली है। उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री बीजेपी के पिछलग्गू हो गए हैं। बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ आजतक मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नहीं बोला।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राजद नेता ने कहा कि देश सहित बिहार की जनता महंगाई की मार झेलते झेलते आजीज हो गई है। बच्चों की थाली से दाल गायब हो चुके हैं। देश की अर्थव्यवस्था बिल्कुल चौपट हो गई है। मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया नागेंद्र सिंह ने कहा कि पेट्रोल तथा डीजल सहित खाद्य पदार्थों पर जिस तरह से महंगाई बढ़ी है। उस से आमलोग काफी परेशान हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री को महंगाई के खिलाफ प्रधान मंत्री से वार्ता करना चाहिए। मौके पर नकुल यादव, हरिशंकर यादव, जयप्रकाश सिंह, मो. कलाम, मो. सलामत, दीपक कुमार, नंदजी यादव, विनोद राम, दिलीप मांझी, रामधनी यादव, देवेंद्र यादव सहित सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।