परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रखंड के मुबारकपुर गांव के साहनी टोला में बुधवार को राजद का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का जिलाध्यक्ष परमात्मा राम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजद की हिना शहाब भी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए हिना शहाब ने सांसद, प्रदेश एवं केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सांसद पर10 वर्षों से विकास नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सांसद लोगों को पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का डर दिखाकर वोट मांगते रहे हैं। जनता इस बार जागरूक हो गई है और आगामी लोकसभा चुनाव में इन्हें सबक सिखाएगी। उन्होंने बिहार सरकार पर गरीब बुजुर्गों, दिव्यांगों का पेंशन बंद कर दी गई है, लाभुकों को इंदिरा आवास नहीं दिया जा रहा है और आम जनता एवं अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है, लेकिन जनता की कोई सुनने वाला नहीं है। अगर हमारी सरकार बनी तो गरीबों के मान सम्मान का ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि सिसवन प्रखंड में एक बेहतर सुविधा वाला अस्पताल का निर्माण हो ताकि यहां के लोगों को सिवान या छपरा नहीं जाना पड़े। उन्होंने कहा कि धर्म जाति के नाम पर वोट मांगने वालों से सावधान रहने की बात कही।साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुटता दिखाते हुए संगठन की मजबूत पर बल दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगे लोकसभा चुनाव को देखते हुएकार्यकर्ता आज से ही जुट जाएं। बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, सुभाष कुमार शाही उर्फ मुन्ना शाही, शशिभूषण राय, बसंत चौबे, अंजली द्विवेदी, शमीम अहमद, पालबाबू, प्रेम सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
राजद के सम्मेलन में संगठन की मजबूती पर बल
विज्ञापन