चारा घोटाला में सजायाफ्ता आरके राणा का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस

0

पटना: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता डॉ. आर के राणा का दिल्ली एम्स में बुधवार को निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनका मल्टीपल आर्गन फेल होने की वजह से मौत हुई है। मंगलवार को उन्हें रिम्स से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स भेजा गया था। उनके अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है। बता दें कि पिछले महीने डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने डॉ आर के राणा को 5 साल की जेल व 60 लाख जुर्माने की सजा सुनाई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बता दें की आरके राणा बिहार के खगड़िया लोक सभा क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं। चारा घोटाला मामले में सजा मिलने के बाद वे रांची के होटवार जेल में बंद थे। जेल में तबीयत खराब होने के बाद बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में उनका इलाज किया जा रहा था। जिन्हें बाद में दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था। बता दें कि आर के राणा को भी चारा घोटाला के डोरंडा ट्रेजरी केस में कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है।

डोरंडा ट्रेजरी से चारा खरीद के नाम पर हुए 139.35 करोड़ के अवैध निकासी मामले में 170 आरोपियों में से लालू प्रसाद, आरके राणा, ध्रुव भगत, जगदीश शर्मा सहित 99 आरोपी वर्तमान समय में ट्रायल फेस कर रहे थे। सीबीआई कोर्ट ने 15 फरवरी को डोरंडा ट्रेजरी से जुड़े केस में ट्रायल फेस कर रहे 99 अभियुक्तों में से 24 आरोपियों को बरी कर दिया। वहीं 34 दोषी पाए गए अभियुक्तों को तीन-तीन वर्ष की सजा सुनाई। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सहित आरके राणा को इस केस में 5-5 साल की सजा सुनाई गई है।