परवेज अख्तर/रघुनाथपुर (सिवान) : राजपुर-नरहन मुक्तिधाम मुख्य सड़क निर्माण में विलंब होने के कारण आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने राजपुर मोड़ पर मंगलवार की सुबह में सड़क जाम कर घंटों यातायात बाधित कर प्रदर्शन किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने बिहार सरकार एवं स्थानीय नेता के खिलाफ नारे लगा कर अपना विरोध जताया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सीओ सह बीडीओ बृजबिहारी कुमार तथा थानाध्यक्ष राकेश कुमार राजपुर मोड़ पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाने की कवायद में जुट गए, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े हुए थे। ग्रामीणों की मांग थी कि कार्य में लापरवाही बरत रहे संवेदक पर कार्रवाई की जाए। इसके बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों के सामने ही ठेकेदार से दूरभाष के जरिए संपर्क कर बात की जिसके बाद बाद 12 जून तक इस सड़क में काम प्रारंभ करने का आश्वासन ठेकेदार द्वारा दिया गया। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और जाम को हटाया गया। मालूम हो कि राजपुर-नरहन मुक्तिधाम मुख्य सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। इस सड़क के टेंडर हुए छह माह से ज्यादा दिन हो गए, लेकिन आज तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया। यह मुख्य सड़क यूपी-बिहार को जोड़ने की काम करती है और इसके साथ-साथ करीब आधा दर्जन गांव को जोड़ती है। इसके अलावा कई प्रखंड के लोग शव का दाह संस्कार करने सरयू नदी के तट पर आते हैं। वह इस सड़क की जर्जरता की आलम यह है कि सड़क पूरी तरह से जर्जरता के कारण गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। जिस पर वाहन को कौन कहे पैदल चलना मुश्किल है। प्रदर्शन करने वालों में विक्रांत सिंह, दिनेश सिंह, अमितेश सिंह, अजय सिंह, प्रीतम कुमार राम, नसीम रजा खान, नूर आलम खान, बबलू यादव, जफरुद्दीन, शैलेंद्र यादव, अब्दुल्लाह खान, राधे श्याम कुमार, चंदन कुमार सिंह, राजू कुमार, कन्हैया साहनी, अमितेश सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
मुक्तिधाम सड़क निर्माण को ले ग्रामीणों ने किया सड़क जाम व प्रदर्शन
विज्ञापन