परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दरौंदा प्रखंड के रुकुंदीपुर बीरा भगत के टोला में गांव के कुछ दबंगों ने सड़क में जेसीबी से गड्ढा करने के बाद मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। इससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह सीओ को दी। ग्रामीणों ने सीओ को एक आवेदन दिया है जिसमें लिखा गया है कि दलित बस्ती में जाने वाली सड़क को स्थानीय दबंगों ने बंद कर दिया है। सड़क को जेसीबी से काटकर गड्ढा बना दिया गया हैं। शिकायत करने वालों में अनिल कुमार राम, मुन्ना कुमार राम, अरविंद कुमार राम, बीडीसी सदस्य विनोद राम, मुकेश कुमार राम, धनंजय राम, अक्षय राम शामिल थे। इस पर विवाद सुलझाने सीओ अशोक कुमार चौधरी एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर पहुंचे। थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने कहा कि नक्शा में सड़क नहीं हैं, पगडंडी हैं। दोनों तरफ निजी जमीन है। जब निजी भूमि हैं तो ऐसी स्थिति में मध्यस्थता से विवाद को कम करने का प्रयास किया जाएगा। सीओ अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि दोनों पक्षों से इस मामले में बात की जा रही है। भूमि एवं नक्शा देखने के बाद लगता है कि पगडंडी एवं आसपास की जमीन विवाद का मुख्य कारण है इसे सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
जेसीबी से सड़क में गड्ढा कर किया मार्ग अवरुद्ध
विज्ञापन