परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के लकडी नबीगंज ओपी क्षेत्र के ख्वासपुर तख्त गांव में मंगलवार की रात नौ बजे जामो थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव से आई बरात में एक पक्ष द्वारा पथराव कर दिया गया। इससे गांव में कुछ देर के लिए तनाव हो गया। पत्थरबाजी के दौरान वहां अफरातफरी मच गई। इस रोड़ेबाजी में कई बराती घायल हो गए और कुछ जान बचाकर भाग निकले। घायलों में खवासपुर तख्त गांव निवासी कपिल देव शर्मा के पुत्र द्वारिका शर्मा (32), अरविंद चौधरी (20), सुरेश चौधरी, आरती, अजय कुमार शर्मा (18), चंदन कुमार सोनी (17) और दुल्हन का भाई रवि कुमार साह (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही महाराजगंज एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात, एसडीओ मंजीत कुमार, डीसीएलआर मधुसूदन प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर अभिनंदन कुमार मंडल, बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार, एसआई अनिरुद्ध सिंह, गोरेयाकोठी तथा जामो थानाध्यक्ष समेत कई थाने से पदाधिकारी दलबल के साथ वहां पहुंचे और माहौल को शांत करने में जुट गए। घंटों मशक्कत के बाद करीब तीन बजे द्वार पूजा करा कर अपनी मौजूदगी में शादी समारोह को संपन्न कराया और घटना को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। घटना में बरातियों की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। मामले में बताया जाता है कि ख्वासपुर तख्त गांव के तारकेश्वर प्रसाद के यहां बरात जामो थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव जई महतो के पुत्र तारकेश्वर कुमार की बरात आई थी। तय समय के अनुसार गुड़िया की शादी तारकेश्वर से होनी थी। इसी बीच जब बरात आई तो लड़की के भाई रवि कुमार साह (20) को गांव के दूसरे पक्ष के लोगों ने रोक कर विवाद करना शुरू कर दिया। इसका जब रवि ने विरोध किया तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया गया। शोर शराबा की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां एकत्रित हुए और बीच बचाव करने आए तो अन्य जगहों से ईट-पत्थर से रोड़ेबाजी शुरू कर दी, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस घटना में दुल्हन गुड़िया के भाई की स्थिति गंभीर बताई जाती है जिसे चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया तथा सदर अस्पताल से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। शरारती तत्वों ने गांव के जितेंद्र शर्मा के दरवाजे पर लगी उनकी बेलोरो के पीछे का शीशा एवं बॉडी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। ख्वासपुर निवासी छोटेलाल सोनी के चार पहिया गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस मामले में थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह और बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
रास्ते के विवाद को ले बारातियों पर पत्थरबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त
विज्ञापन