परवेज अख्तर/सिवान : पुलिस लाइन परिसर में शनिवार को जिलाधिकारी रंजिता के निर्देश पर एएसपी कांतेश मिश्रा, उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार तथा मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात सदर बीडीओ रमेंद्र कुमार की मौजूदगी में जिले के विभिन्न थानों से लगभग 150 कांडों में जब्त लगभग 13 हजार 500 लीटर शराब की बोतलों पर रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया गया। विनिष्ट किए गए शराब की बाजार में अनुमानित कीमत एक करोड़ 35 लाख रुपये आंकी जा रही है। शराब विनिष्ट के लिए सभी थाने के पदाधिकारी शराब लेकर आए थे। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि आदेश के बाद थानों में जब्त लगभग 13 हजार लीटर शराब पर रोलर चलाया गया, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ 35 लाख की है। अभी और थानों से शराब आ रहे हैं, पुलिस केंद्र पहुंचने के बाद उसे नष्ट किया जाएगा । इसके पूर्व में हजारों लीटर शराब नष्ट किया गया था उस समय भी तकरीबन तीन करोड़ रुपये के शराब की बोतलों पर रोड रोलर चलाया गया था।
पुलिस लाइन में एक करोड़ 35 लाख की जब्त शराब की बोतलों पर चला रोलर
विज्ञापन
Sarab nast na ho ke. dusare rajya me sel kar. sarkari karyo me lagaya jata to bahut Labh hota. Sarkar mandbudhi hai ,
Comments are closed.