परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के शिवपुर सकरा गांव के निवासी विजय शर्मा की पुत्री अनुराधा शर्मा ने जज बन कर पूरे सीवान जिला का नाम रोशन कर दिया है. अनुराधा शर्मा 13 महीना जज की ट्रेनिंग कंपलीट कर जज के पद पर नियुक्त हुई है . इनकी प्रारंभिक शिक्षा उड़ीसा के कटक शहर के केंब्रीज स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा किया. उसके बाद रेवेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंपलीट किया. उसके बाद मधुसूदन लॉ कॉलेज से लॉ की पढ़ाई कंपलीट की और कॉलेज की टॉपर बन गयी. अनुराधा 2016 में जुडिशियरी की एग्जाम पास की और 13 महीना की ट्रेनिंग कंपलीट कर अभी सिविल जज के पद पर नियुक्त हुई हैं. अनुराधा दो बहन और एक भाई के बीच में यह सबसे बड़ी हैं. अुनराधा की छोटी बहन सुनैना शर्मा एमबीए में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी है. इनके सबसे छोटे भाई गोर्वधन शर्मा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कंपलीट कर टीसीएस कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है . बताते चले कि अनुराधा की शादी पिछले वर्ष कटक शहर में ही सोमनाथ रावत के साथ हुई थी. इनकी सफलता पर शिवपुर सकरा गांव में खुशी का माहौल है. गांव के लोग सहित पूरे परिवार के लोग अपने पर गर्व कर रहे हैं. अनुराधा के पिता विजय शर्मा अपने पत्नी गीता देवी के साथ फिलहाल उड़ीसा में रहते है . वहां कटक शहर ऑटोमोबाइल वर्कशॉप चलाते है. इधर गांव में आने पर भी ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया जायेगा .
लोहार की बेटी बनी जज सीवान का नाम किया रोशन
विज्ञापन