चेन पुलिंग रोकने को आरपीएफ ने मांगा पार्षदों से सहयोग

0
chain puling

परवेज अख्तर/सिवान : मैरवा-सिवान रेलखंड पर चेन पुलिंग से परेशान आरपीएफ द्वारा ट्रेन में चेन पुलिंग घटना को लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।इसके तहत आरपीएफ उपनिरीक्षक परमेश्वर कुमार, एएसआई अजीत मिश्र, कांस्टेबल रामेश कुमार शर्मा के साथ नगर पंचायत मैरवा में 13 वार्ड पार्षदों के साथ चयर मेन सुभावती देवी की अध्यक्षता में बैठक किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि चेन पुलिंग को रोकने के लिए हम अपने पूरे क्षेत्र में प्रयास कर रहे हैं। इसमें आम लोगों का सहयोग जरूरी है। जिसको देखते हुए मैरवा में वार्ड पार्षदों के साथ बैठक किया गया। सभी से आग्रह किया गया कि अपने अपने क्षेत्र में लोगों को ट्रेन में चेन पुलिंग न करने को जागरूकता करने को कहा गया है। सभी ने एक स्वर में आस पास के गांव में जागरूकता की बात कही। मौके पर उप मुख्य पार्षद मदन बैठा,कार्यपालक पदाधिकारी सीमा गुप्ता, रीमा सिंह, बिहारी लाल, सुशीला देवी,धनश्याम प्रसाद, जीनत खातुन, मीरा देवी,सावना खातुन, नंद किशोर, मदन कुमार बैठा,विक्रमा गोंड आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali