खोए बच्‍चे को आरपीएफ ने परिजनों को सौंपा

0

परवेज अख्‍तर/सिवान:- आरपीएफ ने 7 अप्रैल को गुम हुए बच्चे को बुधवार को उसके परिजनों को सौंप दिया। बच्चे को सुरक्षित देख उसके परिजन काफी खुश थे। इस मामले में आरपीएफ एसआई परमेश्वर कुमार ने बताया कि 7 अप्रैल को वराणसी कंट्रोल रूम से मिली कि काठ गोदाम गाड़ी संख्या 13020 में एक बच्चा गुम होकर घूम रहा है। कंट्रोल की सूचना पर आरपीएफ उप निरीक्षक परमेश्वर कुमार ने 3020 बाघ एक्सप्रेस में पहुंच कर टीटीई द्वारा उक्त बच्चे की तलाश की और उसे गाड़ी से उतार कर पोस्ट लाया गया। बच्चे से पूछताछ करने पर बच्चे ने अपना नाम और पता मुंगेर जिला के हरिणमार निवासी नीतीश कुमार बताया। बच्चे ने बताया कि वहां अपने ननिहाल रसाक से चलकर खगड़िया आ गया। खगड़ीया स्टेशन पर गाड़ी आने पर चढ़कर गोरखपुर चला गया था। वहां से गाड़ी संख्या 3020 पकड़कर वापस लौट रहा था। तभी उसे जंक्शन उतरा लिया गया। 7 अप्रैल को हरिणमार थाना प्रभारी से संपर्क किया गया तो चौकीदार ने उक्त गांव में जाकर बच्चे के माता पिता से संपर्क कर उसकी पुष्टि की। वहीं सूचना पाकर 11 अप्रैल को बच्चे के मामा राम कुमार साह ने आरपीएफ पोस्ट पर आकर आवेदन दिया और पुष्टि के बाद उसे लेकर मुंगेर वापस लौट गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali