परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव को रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद रेलवे ने नए आरपीएफ इंस्पेक्टर के चयन तक वाराणसी में तैनात सीनियर इंस्पेक्टर कृष्णानंद तिवारी को पोस्ट का अतिरिक्त प्रभार दिया है। वे शुक्रवार को सिवान जंक्शन पहुंचकर प्रभार ग्रहण करेंगे। मामले में विभाग ने कार्रवाई करते हुए अजय कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इधर गुरुवार को भी आरपीएफ पोस्ट पर अधिकारियों का आना जाना लगा रहा। एक-एक पल की आरपीएफ के वरीय पदाधिकारी जानकारी ले रहे थे। वहीं सीबीआइ/एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो)पटना में दर्ज केस नंबर की जानकारी लेकर आरपीएफ पोस्ट के वेब साइट पर अपलोड का काम चल रहा था।
सीआइटी रूम में 25 हजार रुपया की जगह 15 हजार में हुई थी डील
मिली जानकारी के अनुसार पचरुखी बाजार स्थित मातेश्वरी मार्केट में आयुष कामन सेंटर पर 18 जून को आरपीएफ ने छापेमारी की थी। जहां ई-टिकट के साथ बलिराम भगत की गिरफ्तारी हुई थी। बरामद टिकटों के पूछताछ में पिंटू कुमार सिंह को नाम सामने आया था। इसके बाद से ही पिंटू फरार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ ने कई बार छापेमारी की। वहीं सेवानिवृत्त टीटी अवध श्रीवास्तव ने बताया कि पिंटू सिंह का नाम इस केस से हटाने के लिए बार-बार रुपयों की मांग की जा रही थी। कुछ दिन पूर्व ही सीआइटी रूम में मैं, इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव द्वारा इस केस के मामले में डील हुई थी। इसमें उन्होंने 25 हजार रुपया मांग थ,लेकिन मैंने 15 हजार की पेशकश की थी।