परवेज अख्तर/सिवान: ट्रेनों में दीपावाली और छठ को लेकर सिवान आरपीएफ ने ज्वलनशील पदार्थ की जांच की। मामले में उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि जंक्शन तथा ट्रेनों में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए विभिन्न ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ एवं विस्फोटक आदि की जांच की गई।
विज्ञापन
हालांकि कहीं कोई यात्री ज्वलनशील पदार्थ के साथ नहीं पाया गया। वहीं प्लेटफार्म एवं ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए यात्रियों को किसी भी अनजान व्यक्ति से किसी प्रकार के खाने या पीने का सामान नहीं लेने एवं संदिग्ध व्यक्ति देखने पर आन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी को अवगत कराने के बारे में जागरूक किया गया।