परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड के नव निर्मित आरटीएपीएस भवन का उद्घाटन बुधवार को प्रखंड प्रमुख मीरा देवी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भवन के अभाव में आरटीपीएस काउंटर के कार्य में बाधा पहुंच रहा था। यह भवन पंचम वित्त के मद 6 लाख 22 हजार रुपये की लागत से बना हैं। कार्य में अब काफी सुविधा होगी। भवन के कमी के चलते कोई भी कागजात रखने में काफी परेशानी हो रही थी। इस मौके पर बीडीओ प्रशांत कुमार, जिला पार्षद सोहिला गुप्ता, युवा नेता राजेश पांडेय, राजेंद्र ठाकुर, कार्यालय प्रभारी आरटीपीएस अरुण कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
विज्ञापन