वैश्विक महामारी के शमन के लिए श्रीकांत धाम में रुद्राभिषेक

0
rudhra ahisek

परवेज अख्तर/सिवान :- वैश्विक महामारी के शमन हेतु श्रीकांत धाम में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लक्ष्मेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया गया. श्री बांके बिहारी मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एके पांडेय ने बताया कि लॉकडाउन एवं प्रशासन के निर्देश के आलोक में मंदिर में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मटका फोड़ प्रतियोगिता स्थगित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी से पूरा विश्व परेशान है और इसके लिए वैज्ञानिक तरीके से समाधान लोग जुटे हैं और दवाइयों का आविष्कार हो रहा है इसके साथ साथ कोरोना के शमन के लिए धार्मिक दृष्टिकोण से भगवान शंकर की आराधना रोगों का शमन होता, और मृत्यु पर विजय पाया जाता है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

rudhra

इस संकल्प के साथ रुद्राभिषेक का अनुष्ठान किया गया कि कोरोना पर भारत विजय प्राप्त कर सके. धार्मिक अनुष्ठान का निष्पादन पं शैलेंद्र पांडे ने किया. मुख्य जजमान प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एके पांडेय बने थे. इस अवसर पर अधिवक्ता एवं पत्रकार अरविंद कुमार पांडेय, अनिरुद्ध साह, रामकुमार पप्पू साहब, विकास यादव, चंदन यादव, सचिन कुमार, शशि भूषण पांडे, गौतम दुबे, सतीश यादव, मैनेजर यादव, मुखिया विजय कुमार यादव, बीडीसी सिंह, सदस्य प्रेम कुमार, पैक्स अध्यक्ष शंभू यादव, शिक्षक अमरजीत यादव आदि मौजूद थे.